नयी दिल्ली कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार की यह कहते हुए खिंचायी की कि कश्मीर में उसकी कार्रवाईयों से घाटी के बच्चे करीब दो महीने से अपने स्कूलों से दूर हो गये हैं।
वाड्रा ने कहा कि सरकार एक तरफ विकास की बात करती है और दूसरी ओर उसकी कार्रवाई से कश्मीर घाटी के बच्चे गत दो महीने से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कहा, “ कश्मीर में करीब दो महीने से बंद के कारण अनेकों बच्चे प्रभावित हुए हैं। सरकार विकास की बात तो करती है , लेकिन बच्चे अपने स्कूलों से ही दूर हैं।” उन्होंने ट्वीट में एक न्यूज रिपोर्ट भी साझा किया है , जिसमें कहा गया है कि कश्मीर के बच्चे स्कूलों से दूर हैं और दोस्तों से कटे हैं।
वाड्रा ने सवालिया लहजे में कहा कि भाजपा सरकार ने कश्मीर की भावी पीढ़ी को क्या संदेश दे रही है।
जम्मू & कश्मीर में दो महीने से ऊपर के बंद का सबसे ज्यादा असर वहाँ के मासूम बच्चों पर पड़ा है। क्या आपने कभी ऐसी सरकार देखी है जो बात विकास की कर रही हो लेकिन बच्चों को स्कूल से दूर कर दे। भाजपा सरकार ने कश्मीर की आने वाले पीढ़ी को ये कौन सा संदेश दिया है?https://t.co/kSdiuo8K3Z
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 4, 2019