पेरिस। भारत के परूपल्ली कश्यप, किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा का यहां चल रहे फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में ही हार के साथ सफर समाप्त हो गया।
पुरूष एकल के दूसरे दौर में 26वीं रैंकिंग के खिलाड़ी कश्यप को नौवीं रैंकिंग के हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस के हाथों करियर के पहले ही मुकाबले में 11-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा।
10वीं रैंकिंग के श्रीकांत को दूसरी रैंकिंग के चीनी ताइपे के चू तिएन चेन की मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ गया। हालांकि भारतीय खिलाड़ी ने तीन गेमों तक संघर्ष किया लेकिन 55 मिनट में उनकी चुनौती 15-21, 21-7, 21-14 से समाप्त हो गयी।
अन्य भारतीय समीर ने भी जापान के केंता निशिमोता के खिलाफ एक घंटे 24 मिनट तक संघर्ष किया लेकिन उन्हें 20-22, 21-18, 21-18 से हार झेलनी पड़ी। केंता ने 18वीं रैंक समीर के खिलाफ 2-0 का रिकार्ड बना लिया है।
मिश्रित युगल में भी भारत के हाथ निराशा लगी और सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी तथा अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को चौथी वरीय चीनी ताइपे के सियो सियुंग जाए तथा चाई युजुंग की जोड़ी के हाथों लगातार गेमों में 17-21, 18-21 से हार झेलनी पड़ी।