नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट जम्मू कश्मीर के कठुआ बलात्कार एवं हत्या मामले को राज्य से बाहर स्थानांतरित करने संबंधी याचिका पर अपराह्न दो बजे सुनवाई करेगा।
मृतका के पिता ने मामले की सुनवाई कठुआ के बजाय चंडीगढ़ में कराए जाने तथा परिवार को सुरक्षा प्रदान करने संबंधी याचिका आज शीर्ष अदालत में दायर की।
एक अन्य याचिका मामले में मृतका के परिवार की पैरवी कर रही वकील दीपिका रजावत ने दायर की है और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया।
उन्होंने इस मामले की त्वरित सुनवाई का अनुरोध किया, जिस पर न्यायालय ने कहा कि वह याचिका की सुनवाई आज ही अपराह्न दो बजे करेगा।