Kawasaki W800 स्ट्रीट मोटरसाइकिल लॉन्च | वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने अपने शानदार रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल W800 Street को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल की कीमत कम्पनी ने 7.99 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी है।
इस मोटरसाइकिल में लगे LED हैडलैंप्स, शानदार फ्यूल टैंक व ड्यूल क्रोम एग्जॉस्ट पाइप्स इसे दमदार लुक देती हैं। इसमें स्पीडोमीटर व टैकोमीटर के लिए ड्यूल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। चालक को इसे चलाते समय आरामदायक राइडिंग पोजीशन और लाइटवेट स्पोर्टी हैंडलिंग मिलती है।
Kawasaki W800 में 773cc का एयरकूल्ड, फ्यूल-इंजैक्टिड SOHC इंजन लगा है जो 6,500rpm पर 47hp की ताकत व 62.9Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गेयरबॉक्स से लैस किया गया है।
चालक की सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस बड़ी 320mm की डिसक ब्रेक व रियर में 270mm की डिस्क ब्रेक को लगाया गया है।