अजमेर। चित्रगुप्त कृपा एकता मंच, कायस्थ सभा अजमेर, चित्रगुप्त कायस्थ समाज वैशाली नगर अजमेर, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, युवा प्रकोष्ठ अजयमेरू कायस्थ सभा, प्रगतिशील समिति श्री चित्रगुप्त समिति के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को राधे श्री गार्डन में दवात पूजन एवं बाल महोत्सव का आयोजन किया गया।
चित्रगुप्त कृपा एकता मंच के अध्यक्ष विनय माथुर ने बताया समारोह का प्रारंभ में चित्रगुप्त महाराज की पूजा अर्चना कर दवात एवं कलम की पूजा की गई। फाग महोत्सव में गणेश वंदना, रंग बरसे, ठुमरी आजा सनम मधुर जैसे होली के गीतों पर समाज के लोगों ने फूलों की होली खेली।
फाग महोत्सव में प्रतिभा माथुर, संदीप माथुर, भूपेंद्र, विशाल, राजेंद्र माथुर, बृजेश माथुर, जय बहादुर माथुर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी।
फाग महोत्सव में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हेमंत स्वरूप माथुर, डॉ विवेक माथुर, डॉ बृजेश माथुर, डॉ रजनीश सक्सेना, जगदीश माथुर, गिर्राज माथुर, अशोक माथुर, डॉ सार्थक माथुर, वेद माथुर, विष्णु माथुर, एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन श्रद्धा सक्सेना ने किया।