अस्ताना। पश्चिमी कजाखस्तान के एक राजमार्ग पर गुरुवार को एक यात्रियों से भरी बस में आग लगने की घटना में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई। कजाख आपात समिति के एक प्रवक्ता ने कहा कि अक्टोब क्षेत्र के इरगिज जिले में सुबह करीब 10:30 बजे घटी घटना में दो ड्राइवर समेत पांच यात्री बचने में कामयाब रहे।
समाचार एजेंसी एफे की खबर के मुताबिक समिति ने कहा कि आग लगने का सबसे संभावित कारण बस की वायरिंग में शॉट सर्किट हो सकता है। बस में कथित रूप से क्षमता से अधिक यात्री सवार थे।
बस उज्बेकिस्तान से रूस जा रही थी और प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक मरने वाले सभी नागरिक उज्बेकिस्तान के रहने वाले थे। उज्बेक और कजाख अधिकारी शवों की शिनाख्त में सहयोग कर रहे हैं।