हैदराबाद । तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सुप्रीमो के. चंद्रशेखर राव को औपचारिक रूप से बुधवार को पार्टी विधायक दल का नेता चुना जायेगा।
राव ने सात दिसंबर को राज्य विधानसभा के हुए चुनावों में अपनी पार्टी को शानदार जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभायी है। विधानसभा चुनाव में टीआरएस ने 119 सीटों में से 88 सीटों पर विजय हासिल की है। कांग्रेस ने 19, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने दो जबकि मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एमआईएम) ने पुराने हैदराबाद शहर में अपनी सभी सात सीटें बरकरार रखी हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मात्र एक सीट मिली जबकि काग्रेस नेतृत्व वाले पीपुल्स फ्रंट शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और टीजेएस अपना खाता भी नहीं खोल पाये। इस बीच, मुख्य चुनाव अधिकारी रजत कुमार और अन्य चुनाव अधिकारी राजभवन में राज्यपाल एन एस एल नरसिम्हन से मिलेंगे और उन्हें विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची सौंपेंगे।