लंदन । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्वकप से पूर्व अपने पहले अभ्यास मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन टीम में केदार जाधव और विजय शंकर दोनों को शामिल नहीं किया गया।
विराट के नेतृत्व में 15 सदस्यीय भारतीय टीम आईसीसी विश्वकप से पूर्व शनिवार को यहां पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है। लेकिन अभ्यास मैच के ठीक पहले नेट सत्र के दौरान बल्लेबाज़ी करते हुये ऑलराउंडर शंकर को हाथ में चोट लग गयी थी जिसके बाद उनके अभ्यास मैच में खेलने को लेकर पहले ही स्थिति असमंजस की थी।
माना जा रहा है कि एहतियातन शंकर को बाहर रखा गया है, हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक शंकर की चोट या उनकी फिटनेस को लेकर कुछ नहीं कहा है। वहीं आईपीएल के दौरान चोटिल हो गये जाधव को भी इस अभ्यास मैच में टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। टीम के फिजियोथैरेपिटस ने जाधव को फिट करार दिया था जिसके बाद उन्हें विश्वकप टीम में बरकरार रखा गया है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम में भी चोट से गुज़र रहे मैट हेनरी और टॉम लाथम को अभ्यास मैच से बाहर रखा गया है।