नई दिल्ली। मध्य क्रम के बल्लेबाज केदार जाधव इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए फिट घोषित कर दिए गए है और वह मेगा टूर्नामेंट में कि 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहेंगे।
उपयोगी बल्लेबाज और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर केदार जाधव आईपीएल 12 के दौरान क्षेत्र रक्षण करते समय अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। जिसके बाद वह शेष आईपीएल में नहीं खेले थे। बीसीसीआई ने कहा था की वह टीम में परिवर्तन करने की अंतिम तारिक 23 मई तक जाधव के फिट होने का इंतज़ार करेगा। जाधव इस तारिक से एक सप्ताह पहले ही फिट घोषित कर दिए गए।
बीसीसीआई ने विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित करने के बाद तीन वैकल्पिक खिलाड़ियों की घोषणा की थी जिसमें मध्य के बल्लेबाज अंबाती रायुडू, विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को शामिल किया गया था। जाधव के चोटिल होने के बाद यह संभावना जताई जा रही थी कि यदि वह फिट नहीं होते है तो टीम में रायुडू को उनकी जगह मिल सकती हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने विश्व कप की सभी 10 टीमों के लिए अपनी प्रारंभिक टीम में किसी भी परिवर्तन को करने के लिए 23 मई की अंतिम तारीख रखी थी लेकिन बीसीसीआई के जाधव के फिट घोषित करने के बाद तीनों वैकल्पिक खिलाड़ियों कि विश्व कप टीम में जगह बनाने की बची खुची उम्मीदें समाप्त हो गई।
विश्व कप के लिए भारतीय टीम एक प्रकार हैं:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान) शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शामी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।