देहरादून। उत्तराखंड में बॉलीवुड फिल्म केदारनाथ के पर लगी रोक के बाद अब इसके फिल्म को नाम बदलने की मांग की जा रही है।
राज्य में फिल्म केदारनाथ पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म रिलीज पर लगी रोक के बाद अब फिल्म का नाम बदलने की मांग की जा रही है। हाईकोर्ट में फिल्म पर रोक लगाने की याचिका दायर करने वाले शिकायतकार्त स्वामी दर्शन भारती अब फिल्म को नाम बदलने के लिए सुप्रीमकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।
याचिकाकर्ता कहा कि राज्य में फिल्म का प्रदर्शित न होना अच्छे संकेत हैं और अब वह पूरे देश में फिल्म रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर शीर्ष अदालत में जल्द ही याचिका दाखिल करेंगे। इसके साथ ही फिल्म से केदारनाथ शब्द हटाने की भी मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि केदारनाथ करोड़ों हिंदुओं के आराध्य हैं और उनके नाम पर एक सस्ती प्रेम कहानी नहीं बनाई जा सकती।
याचिकाकर्ता भारती ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर कहा था कि फिल्म केदारनाथ पर रोक लगाई जाए क्योंकि इस फिल्म में लव जेहाद को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में 2013 की आपदा को प्रेम यात्रा के रूप में दर्शाया गया है।
उच्च न्यायालय ने फिल्म पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया था। हालांकि भारती ने कहा कि न्यायालय ने सभी जिलाधिकारी को फिल्म के बारे में दिशा-निर्देश दिए थे। जिसके बाद राज्य सरकार की फिल्म समीक्षा समिति ने भी अपनी रिपोर्ट सौंपी थी और अंततः फिल्म राज्य में रिलीज नहीं हो सकी।