Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लोकतांत्रिक देश में दबाव की राजनीति अच्छी बात नहीं : नरेंद्र सिंह तोमर - Sabguru News
होम Headlines लोकतांत्रिक देश में दबाव की राजनीति अच्छी बात नहीं : नरेंद्र सिंह तोमर

लोकतांत्रिक देश में दबाव की राजनीति अच्छी बात नहीं : नरेंद्र सिंह तोमर

0
लोकतांत्रिक देश में दबाव की राजनीति अच्छी बात नहीं : नरेंद्र सिंह तोमर

जयपुर। राज्यसभा चुनाव में भाजपा के प्रभारी एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि लोकतांत्रिक देश में दबाव एवं प्रभाव की राजनीति अच्छी बात नहीं हैं। तोमर के आज जयपुर पहुंचने पर हवाई अड्डे पर कांग्रेस की बाड़ेबंदी के सवाल पर मीडिया से यह बात कही।

उन्होंने भाजपा की बाड़ेबंदी के सवाल पर कहा कि भाजपा को बाड़ेबंदी की जरुरत नहीं है, वैसे हमारा प्रशिक्षण शिविर होने वाला है। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के छह विधायकों को व्हिप जारी करने के सवाल पर कहा कि व्हिप के साथ हर दल एवं कार्यकर्ताओं को रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी रणनीति बना रही है और जो लक्ष्य हमने निर्धारित किया है उस तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाएगा। उनके हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां तथा अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद श्री तोमर ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय में एक बैठक में अरुण सिंह और डा पूनियां आदि नेताओं के साथ राज्यसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया।

उल्लेखनीय प्रदेश में दस जून को राज्यसभा की चार सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी को चुनाव मैदान में उतारा है वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चन्द्रा को अपना समर्थन दिया है। संख्या बल के आधार पर भाजपा की एक सीट पर जीत पक्की मानी जा रही है।