नयी दिल्ली | दिल्ली विधानसभा के अगले वर्ष होने वाले चुनाव में अपना किला बचाये रखने की मुहिम में जुटे आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 200 यूनिट मासिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बिल पूरी तरह माफ करने का गुरुवार को एलान किया। इसके अलावा 201 से 400 यूनिट मासिक खपत वाले उपभोक्ता को 50 प्रतिशत सब्सिडी दिये जाने की उन्होंने घोषणा की।
केजरीवाल ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह फैसला आज से ही लागू हो जायेगा। गौरतलब है कि दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने बुधवार को घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए लोड तय प्रभार में 75 रुपए से लेकर 105 रुपए प्रति किलोवाट तक की कमी कर दी थी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यदि घरेलू बिजली उपभोक्ता प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली की खपत करता है तो उसे बिल देने की जरुरत नहीं है। उन्होंने बताया कि 201 यूनिट से 400 यूनिट तक मासिक खपत वाले घरेलू उपभोक्ता को 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी।
इस प्रकार शून्य से दो सौ यूनिट खर्च करने वाले उपभोक्ता को बिल पूरी तरह माफ होगा। इस प्रकार 201 से 400 यूनिट के बीच खपत वाले को 200 यूनिट वाला लाभ नहीं मिलेगा लेकिन उसे 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी अर्थात उसका प्रति यूनिट खर्च साढ़े चार रुपए होगा।
सरकार के इस फैसले का तात्पर्य यह है कि यदि उपभोक्ता ने माह में 300 यूनिट बिजली की खपत की है तो इस स्थिति में सरकार ने पहले से लागू नीति को ही अमल में रखा है। वर्ष 2015 के नियम के अनुसार 200 से अधिक मासिक खपत होने पर पूरे बिल का आधा भुगतान करना होगा। उदाहरण स्वरूप 300 यूनिट पर उपभोक्ता को 150 यूनिट के पैसे देने हैं।
केजरीवाल ने कहा कि इस छूट से सब्सिडी पर 1800 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। उन्होंने बताया कि राजधानी में बिजली कंपनियों का नुकसान 17 प्रतिशत से घटकर आठ प्रतिशत रह गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से दिल्ली के 32 लाख बिजली उपभोक्ताओं में से दो तिहाई का मासिक बिल शून्य हो जायेगा।
उन्होंने कहा, “ देश के स्वतंत्र होने के बाद विशिष्ट व्यक्तियों, राजनेताओं और अधिकारियों को मुफ्त में बिजली- पानी मिलता है जिसका बोझ कर दाता पर पड़ता है। अब इस फैसले से आम आदमी को भी उनके अधिकार के तौर पर मूल सेवाएं मुफ्त में मिलेंगी।”