Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kejriwal clash with Pakistan minister over PM Modi condemnation - Sabguru News
होम Delhi पीएम मोदी की निंदा पर पाकिस्तान के मंत्री से भिड़े केजरीवाल

पीएम मोदी की निंदा पर पाकिस्तान के मंत्री से भिड़े केजरीवाल

0
पीएम मोदी की निंदा पर पाकिस्तान के मंत्री से भिड़े केजरीवाल
Kejriwal clash with Pakistan minister over PM Modi condemnation
Kejriwal clash with Pakistan minister over PM Modi condemnation

नई दिल्ली। इस समय दिल्ली विधानसभा चुनाव चल रहा हैं। राजधानी की सत्तारूढ़ दल के मुखिया अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में प्रचार के दौरान जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। लेकिन जब कोई विदेश का मंत्री पीएम मोदी की निंदा करता हैं तब हमारे दूसरे दल के नेता भी एक स्वर में उसकी आलोचना करते हैं। यही हमारे देश की अनेकता में एकता का सबसे बड़ा उदाहरण माना जाता हैं। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी की। पाक के यह मंत्री ऐसे हैं कि आए दिन भारत विरोधी बयान देते रहते हैं।

इस बार उन्होंने गिरती अर्थव्यवस्था पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा की तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से रहा नहीं गया। केजरीवाल ने पाक के मंत्री फवाद चौधरी की जमकर आलोचना की और करारा जवाब दिया हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चौधरी को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने की भी हिदायत दी हैं। यह सब तब हुआ जब चौधरी ने दिल्ली चुनाव को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था।

पाक के मंत्री फवाद ने गिरती अर्थव्यवस्था पर पीएम पर हमला बोला था

चौधरी फवाद हुसैन ने ट्विटर पर लिखा कि भारत के लोगों को हराना होगा। उन्होंने लिखा कि एक और राज्य (दिल्ली चुनाव) को खोने के दबाव में वे हास्यास्पद दावे कर रहे हैं, और कश्मीर पर आंतरिक-बाहरी प्रतिक्रिया, नागरिकता कानून और विफल अर्थव्यवस्था के बाद उन्होंने संतुलन खो दिया हैं। पाकिस्तानी मंत्री फव्वाद चौधरी ने पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीट किया था। जिसमें चौधरी ने सीएए पर प्रदर्शन, गिरती अर्थव्यवस्था और कश्मीर का जिक्र कर पीएम मोदी निशाना साधा था।

बता दें कि दिल्ली चुनाव में पाकिस्तान लगातार छाया हुआ हैं। इससे पहले, आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए और मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा था कि आठ फरवरी को दिल्ली में भारत और पाकिस्तान का मैच होगा। इसके साथ ही, उन्होंने शाहीन बाग की तुलना मिनी पाकिस्तान से करते हुए कहा था कि दिल्ली में कई मिनी पाकिस्तान हैं। कपिल के इस बयान के बाद भारी बवाल हुआ था।

मोदी जी मेरे प्रधानमंत्री हैं, निंदा हम बर्दाश्त नहीं करेंगे : केजरीवाल

पाक के मंत्री फवाद चौधरी के पीएम मोदी की निंदा के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए हम उनकी आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इसके बाद केजरीवाल ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री हैं, मेरे भी प्रधानमंत्री हैं। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला हैं और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं, पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता।

आपको बता दें कि फवाद चौधरी पाकिस्तान सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हैं। इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी के वरिष्ठ नेता और पाक के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने एक शादी समारोह में एक टीवी ऐंकर को थप्पड़ जड़ दिया था इसके बाद बवाल काफी बढ़ गया और एंकर और मंत्री के बीच दोनों में मारपीट हुई थी। चौधरी आए दिन अपने बयानों से लेकर पाक में भी सुर्खियों में बने रहते हैं।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार