नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि कोरोना महामारी से निपटने में पूरी तरह विफल साबित हुई अरविंद केजरीवाल की सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए रोज नए-नए बहाने बना रही है।
बिधूड़ी ने कहा कि राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या में बहुत इजाफा हो गया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी सरकार को बहानेबाजी बंद कर, कोरोना के इन मरीजों के बेहतर इलाज का प्रबंध सुनिश्चित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा तो सरकार ने कहा कि ज्यादा संख्या में जांच की जा रही है इसीलिए मरीज ज्यादा सामने आ रहे हैं। इसी प्रकार कोरोना के मरीजों की मौत के आंकड़ों के मामले में भी केजरीवाल सरकार ने लीपापोती करने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि जब ऐसे शिगूफों से यह सरकार अपनी विफलताओं की ओर से लोगों का ध्यान भटकाने में विफल रही, तो दिल्ली के बॉर्डर को बंद करने का ऐलान कर दिया और अब कहा जा रहा है कि आरएमएल अस्पताल जांच के गलत आंकड़े दे रहा है।
विपक्ष के नेता ने कहा कि इस प्रकार बहाने बनाने से कोरोना मरीजों का इलाज नहीं होगा, बल्कि मुख्यमंत्री को अपनी घोषणा के अनुसार ज्यादा से ज्यादा बिस्तर और अन्य इलाज के उपकरणों का इंतजाम करना चाहिए। उन्होंने कोरोना मरीजों का पता लगाने के लिए अधिक से अधिक जांच कराने पर भी जोर दिया।