Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिल्ली में शराब बिक्री के लिए शुरू ई-टोकन सिस्टम - Sabguru News
होम India City News दिल्ली में शराब बिक्री के लिए शुरू ई-टोकन सिस्टम

दिल्ली में शराब बिक्री के लिए शुरू ई-टोकन सिस्टम

0
दिल्ली में शराब बिक्री के लिए शुरू ई-टोकन सिस्टम

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शराब बिक्री के लिए अब ई-टोकन सिस्टम लागू किया है। सरकार ने यह सिस्टम शराब की दुकानों पर लग रही भीड़ के मद्देनजर लिया है, ताकि दुकानों पर नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके।

सरकार ने गुरुवार को बताया कि इसके लिए एक वेब लिंक जारी किया गया है। इस लिंक पर जाकर शराब खरीदने का इच्छुक कोई भी व्यक्ति अपनी जानकारी भर कर शराब खरीदने का समय ले सकता है। उसके मोबाइल पर ई-कूपन भेज दिया जाएगा।

गौरतलब है कि तीसरे लाॅकडाउन में केंद्र सरकार ने कुछ रियायतें दी हैं। इसमें कुछ शर्तों के साथ शराब की दुकानों को खोलने की भी छूट दी गई है। केंद्र सरकार के दिशानिर्देश का पालन करते हुए दिल्ली में सोमवार से करीब 200 दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई।

दुकानों के खुलने के बाद कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की शिकायतें भी आईं। सरकार ने दो सौ दुकानों को खोलने का आदेश दिया था जबकि भीड़ के कारण तकरीबन 50 दुकानें ही खुल पाईं ।

सरकार ने इन समस्याओं के समाधान के मद्देनजर ई-कूपन सिस्टम से शराब बिक्री कराने का फैसला लिया है, ताकि दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जा सके और कोरोना के फैलाव को रोका जा सके। सरकार ने एक वेब लिंक https://www.qtoken.in जारी किया है।

शराब खरीदने के इच्छुक चाहते इस वेब लिंक पर जाकर दुकान पर शराब खरीदने के लिए जाने का समय ले सकते हैं। दुकान पर जाने के समय का एक ई-कूपन खरीदारी के मोबाइल पर भेजा जाएगा और उसे निर्धारित समय के बीच दुकान पर जाकर शराब खरीदने के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। वेब लिंक पर अपना नाम और मोबाइल नंबर के साथ खरीदार नजदीकी शाॅप का पता सहित नाम अंकित करना होगा।

यह भी पढें
मुंबई : कोरोना वायरस अस्पताल में भर्ती मरीजों के पास रखें हैं शव!
ललितपुर में भतीजी से रेप कर गर्भवती करने वाला चाचा अरेस्ट
सीएम त्रिवेन्द्र रावत की मौत की अफवाह फैलाने वाला अरेस्ट
हल्द्वानी में यौन शोषण के सनसनीखेज मामले में जीरो प्राथमिकी दर्ज
‘लिव इन रिलेशनशिप‘ में रही लड़की की रहस्यमय मौत : पिता समेत 6 पर हत्या का मामला दर्ज
गैस रिसाव, आरआर वेंकटपुरा इलाके में हृदयविदारक दृश्य
दिल्ली में शराब बिक्री के लिए शुरू ई-टोकन सिस्टम
गुजरात-राजस्थान की सीमा पर वाहनों और पास धारकों का हुजूम फंसा
सूरत में श्रमिक विशेष ट्रेन को झंडी दिखाने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष को पुलिस ने पकडा