अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के केकड़ी नगर पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल को राज्य सरकार द्वारा निलंबित किए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर आज केकड़ी बंद रहा। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर केकड़ी के बाजार पूरी तरह बंद रहे।
भाजपा के मंडल महासचिव राधेश्याम पोरवाल एवं विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे राजेन्द्र विनायका ने अनिल मित्तल के निलंबन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस राज आते ही भाजपा के पदासीन नेताओं के खिलाफ मुहिम छेड़ी गई है। केकड़ी भाजपा मंडल की ओर से उपखंड अधिकारी रवि वर्मा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर पालिका अध्यक्ष के निलंबन को रद्द करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका के अध्यक्ष अनिल मित्तल को कल स्वायत्त शासन विभाग द्वारा निलंबित करके उनके खिलाफ न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। मित्तल पर कई अनियमितताओं के आरोप सिद्ध हुए हैं।