जयपुर। राजस्थान में अजमेर जिले की केकडी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह शक्तावत आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने साल 2008 में बीजेपी से बगावत कर चुनाव लडा था।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां, राष्ट्रीय मंत्री डाॅ. अलका सिंह गुर्जर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने शक्तावत को माला पहनाकर कर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व मंत्री नाथू सिंह गुर्जर, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी भी मौजूद थे।
माना जा रहा है कि प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां रणनीति के तहत भाजपा से बिछड कर गए नेताओं की घर वापसी के प्रयास में हैं। घनश्याम तिवाडी के बाद शक्तावत की पार्टी में वापसी उसी रणनीति का हिस्सा है।
राजपूत नेता होने के कारण शक्तावत की वापसी इस मायने में भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि हाल ही के पंचायत चुनाव में भंवरसिंह पलाडा ने भाजपा को गुड बाय कर अजमेर मेंब कांग्रेस की मदद से अपनी पत्नी सुशील कंवर पलाडा को अजमेर जिला प्रमुख बनवा लिया। शक्तावत की वापसी पलाडा के जाने से रिक्त हुए स्थान को भरने के तौर पर देखी जा रही है।