Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kemar Roach not play in first Test against India - भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे केमर रोच - Sabguru News
होम Sports Cricket भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे केमर रोच

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे केमर रोच

0
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे केमर रोच
Kemar Roach not play in first Test against India
Kemar Roach not play in first Test against India
Kemar Roach not play in first Test against India

नयी दिल्ली । वेस्टइंडीज़ के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ केमर रोच अपनी दादी के निधन के कारण स्वदेश लौट गये हैं और भारत के खिलाफ चार अक्टूबर से शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट में अपनी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

रोच को अपनी दादी के निधन के कारण वापिस बारबाडोस जाना पड़ा है। वह पहले टेस्ट की शुरूआत के बाद ही टीम से फिर जुड़ेंगे जिससे वह इस मैच में नहीं खेल सकेंगे। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दो टेस्टों की सीरीज़ का पहला मैच राजकोट में बुधवार से शुरू होना है। वेस्टइंडीज़ के कोच स्टुअर्ट लॉ ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा,“ केमर अभी तक वापिस नहीं लौटे हैं। उनके परिवार में किसी प्रिय के निधन के कारण वह स्वदेश लौटे हैं और पहले टेस्ट के बीच में ही वापिस टीम से जुड़ेंगे।”

उन्होंने कहा,“ केमर बहुत अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ है और बहुत प्रतिभाशाली है। वह हमारे गेंदबाजी विभाग के प्रमुख हैं और उनके जाने से हमें नुकसान हुआ है। लेकिन शैनन गैबरिएल पिछले कुछ टेस्टों में प्रभावशाली रहे हैं और उनके भारत की परिस्थितियों में अच्छा करने की हमें उम्मीद है।” रोच ने विंडीज़ के लिये 48 टेस्ट खेले हैं जिसमें 28.31 के औसत से 163 विकेट निकाले हैं।

लॉ ने उम्मीद जताई है कि गैबरिएल, कप्तान जेसन होल्डर, कीमो पॉल और गैर अनुभवी शर्मन लुईस भारतीय परिस्थितियों में अहम साबित होंगे। उन्होंने कहा,“ केमर के जाने से हमें नुकसान है लेकिन टीम में कीमो पॉल और शर्मन जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं। कई बार विपक्षी टीम को नये खिलाड़ियों की मौजूदगी से चौंकाना अच्छा रहता है।”