केंद्रपाड़ा। ओडिशा में केंद्रपाड़ा जिले की राजनगर पुलिस ने सनसनीखेज रानी मिश्रा हत्याकांड में रविवार को तीन लोगाें को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि राजनगर-गोपालपुर सलाइन तटबंध पर कठुआगांडा के पास 28 जून को प्लास्टिक के एक थैले में रानी मिश्रा का सड़ा-गला शव बरामद किया गया था। उन्होंने बताया कि रानी की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें उसका दूसरा पति, देवर और एक रिश्तेदार शामिल है।
पुलिस ने बताया कि रानी के पति को उसके चरित्र पर संदेह था क्योंकि वह शराब पीती थी और पुरुषों को अपने घर लेकर आती थी। रानी ने अपने पहले पति को हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा होने के बाद दूसरी शादी की थी।
उसका दूसरा पति राजन कुमार राउत भुवनेश्वर में शराब की एक दुकान में काम करता था। रानी भुवनेश्वर में किराये के मकान में उसके साथ रहती थी।