जयपुर । वाटर प्यूरीफाई कंपनी केंट ने शुद्ध पेयजल के लिये यूवी तकनीक पर आधारित आरओ के चार नये ब्रांड बाजार में उतारे है जिसमें उसके भंडार टैंक में भी पानी की शुद्धता बरकरार रहती है।
कंपनी के निदेशक वरूण गुप्ता ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किये गये आरओ में पानी को संक्रमित होने से रोकने के लिये उसके भंडारण टैंक में यूवी एलइडी प्रकाश सरंक्षण तकनीक लगायी गयी है। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा निर्मित ब्रांड बहुउद्देशीय तकनीक पर आधारित है। आरओ केंट की क्षमता दस लीटर की है और इसमें प्रति घंटा बीस लीटर तक के पानी को शुद्ध करने की क्षमता है।
उन्होंने भारत में सामान्यतया तैयार किये जा रहे आरओ में अस्सी प्रतिशत तक पानी की बर्बादी की समस्या रहती है जबकि इस नयी तकनीक से निर्मित आर आर में यह समस्या 50 प्रतिशत तक कम हो गयी है।
उन्होंने बताया कि नोएडा में कंपनी के नये संयत्र के स्थापित होने के कारण आरओ निर्माण की क्षमता दुगुनी हो गयी है। पहले रुडकी में ही प्रतिवर्ष छह लाख आरओ का निमार्ण होता था जो अब बढ़कर 12 लाख प्रतिवर्ष हो गया है।