नैरोबी। केन्या की उप मुख्य न्यायाधीश फिलोमेना मविलु को मंगलवार को भ्रष्टाचार, कर अदा न करने और स्थानीय बैंक के साथ अनुचित लेनदेन के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।
मुख्य लोक अधिवक्ता नूरदीन मोहम्मद हाजी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सुश्री मविलु ने व्यक्तिगत लाभ के लिए अपने पद का गलत इस्तेमाल और न्यायपालिका की छवि को धूमिल करने के आरोप गिरफ्तार किया गया है। हाजी ने कहा कि महिला न्यायाधीश मविलु ने धन के रूप में उपहार स्वीकार करके अपने पद की गरिमा को खंडित किया है।
आपराधिक जांच के निदेशक जॉर्ज किनोटी ने अपने संदेश में कहा कि मैं उप मुख्य न्यायाधीश की गिरफ्तारी की पुष्टि करता हूं। मविलु को मंगलवार को अदालत में पेश करके आरोप तय किए गए और 49,637 डालर के निजी मुचलके पर उनको जमानत दे दी गई। मामले पर बुधवार को फिर से सुनवाई होगी।