Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kerala CEO confirms bogus voting in Kasaragod constituency, cases to be filed against 3 women-केरल के सीईओ ने की कासरगोड में फर्जी वोटिंग की पुष्टि - Sabguru News
होम Headlines केरल के सीईओ ने की कासरगोड में फर्जी वोटिंग की पुष्टि

केरल के सीईओ ने की कासरगोड में फर्जी वोटिंग की पुष्टि

0
केरल के सीईओ ने की कासरगोड में फर्जी वोटिंग की पुष्टि

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीकाराम मीणा ने सोमवार को कासरगोड लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग की पुष्टि की। मीणा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस संबंध में चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी है। आयोग इस मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान के संबंध में अंतिम निर्णय लेगा।

कासरगोड लोकसभा क्षेत्र के कन्नूर जिले में पिलाथारा स्थित बूथ नंबर 19 पर तीन महिलाओं ने फर्जी मतदान किया। कन्नूर और कासरगोड के जिलाधिकारियों ने इस संबंध में सीईओ को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी।

उन्होंने बताया कि चुनाव अधिकारी, राजनीतिक दलों के एजेंट और फर्जी मतदान करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। यह मामला तब सामने आया जब कुछ टेलीविजन चैनलों ने मतदान केंद्र के सीसीटीवी विजुअल्स दिखाए जिसमें तीन महिलाएं दो बार मतदान करती नजर आ रही हैं।