कोझिकोड। केरल पुलिस ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बेपोर तटीय थाने से जुड़े एक सर्कल इंस्पेक्टर (स्टेशन हाउस ऑफिसर) को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार उसने तीसरे आरोपी के रूप में कोच्चि के मराडू के सुनु पीआर को गिरफ्तार किया। यह उन छह लोगों में से एक है, जिनके खिलाफ थ्रिक्करा थाने में मामला दर्ज है।
पुलिस ने मामले की जानकारी सबसे पहले फेरोक के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को दी और बेपोर तटीय थाने से सुनू को हिरासत में लेकर सुबह त्रिक्काकारा ले गई।
पुलिस ने बताया कि मई 2022 के दौरान महिला के पति को नौकरी के घोटाले में जेल में बंद करने की धमकी देने के बाद इस वारदात को पहले उसके घर पर और बाद में कदवंतरा में अंजाम दिया गया।