कोट्टयम/इडुक्की। केरल में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के कार्यकर्ताओं को आरएसएस कार्यकर्ताओं से जुड़ी अहम जानकारी कथित रूप से लीक करने के मामले में सिविल पुलिस अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है।
इडुक्की जिले के करीमन्नूर पुलिस स्टेशन के सीपीआई अनस पीके को इस मामले की आंतरिक जांच के आधार पर बर्खास्त कर दिया गया है। वह आरएसएस कार्यकर्ताओं की जानकारी कथित रुप से पुलिस रिकॉर्ड से चुराकर एसडीपीआई कार्यकर्ताओं को देता था।
हाल ही में अलप्पुझा जिले में हुई दो राजनीतिक हत्याओं के बाद केरल पुलिस ने राज्य में फिर किसी अप्रिय घटना को रेाकने के उद्देश्य से एसडीपीआई तथा आरएसएस के नेताओं की एक सूची तैयार की थी।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने एसडीपीआई पर आरोप लगाया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की राजनीतिक शाखा एसडीपीआई पुलिस से भाजपा तथा आरएसएस के कार्यकर्ताओं की जानकारी लेकर उनको फंसाने का काम कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी एसडीपीआई कार्यकर्ता को व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेजा जो इडुक्की जिले में बस सह चालक पर हुए हमले में शामिल था।