तिरुवनंतपुरम। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को कहा कि कन्नूर विश्विद्यालय में इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस में उनके भाषण को बाधित किया गया। उन्होंने इस कृत्य को असंवैधानिक करार दिया।
राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा कि मैंने पिछले वक्ताओं द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर प्रतिक्रिया दी थी और मैं संविधान की रक्षा और सुरक्षा के लिए बाध्य था। लेकिन विचारों की भिन्नता के कारण मंच पर आकर लोगों के बीच मेरा भाषण रोकना असंवैधानिक है।
इतिहासकार एवं पद्म भूषण से सम्मानित इरफान हबीब ने मंच पर आकर राज्यपाल के भाषण पर सवाल उठाए। उन्होंने राज्यपाल के एडीसी और सुरक्षा कर्मी को धक्का भी दिया।
आईएचसी के 80वें सत्र के दौरान हबीब ने नागरिकता संशोधन कानून के कुछ बिंदुओं पर अपना पक्ष रखा लेकिन जब राज्यपाल खान ने इन बिंदुओं पर बोलना शुरु किया तो उन्होंने राज्यपाल को बोलने से रोकने की कोशिश की। एक वीडियो में हबीब द्वारा राज्यपाल को रोकते देखा जा रहा है।