कोच्चि। केरल पुलिस ने एक नन के साथ जबरन दुष्कर्म करने के आरोपी जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। मुलक्कल पर आरोप है कि उसने वर्ष 2014 से 2016 के बीच एक नन के साथ कई बार जबरन दुष्कर्म किया।
कोट्टायम के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बिशप की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए त्रिपुनीथुरा में संवाददाताओं को बताया कि बिशप को रात आठ बजे गिरफ्तार किया गया है। बिशप पर बलात्कार, अवैध ढंग से रोकने और आपराधिक धमकी देने के आरापों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बिशप को शनिवार को पाला मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा जिसमें पुलिस उससे आगे की पूछताछ के लिए उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का अनुरोध करेगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने अभियुक्त बिशप को उचित समय दिया था और इस बीच वे बिशप के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा करने में सफल रहे और कुछ विरोधाभासों को दूर करने में भी सफल रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस उन शिकायत को भी खंगालने में भी सफल रही है कि आरोपों के पीछे कुछ साजिश थी।
बिशप की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले 14 दिनों से आंदोलन कर रहीं पांच ननों ने कहा कि वे इस बात से खुश हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद उनका आंदोलन तो खत्म हो जाएगा लेकिन पीड़ित नन को न्याय नहीं मिल जाता तबतक कानूनी संघर्ष जारी रहेगा।