Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
केरल में भारी बारिश से हवाई, रेल यातायात बाधित - Sabguru News
होम India City News केरल में भारी बारिश से हवाई, रेल यातायात बाधित

केरल में भारी बारिश से हवाई, रेल यातायात बाधित

0
केरल में भारी बारिश से हवाई, रेल यातायात बाधित

कोच्चि। केरल में भारी बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर जाने की वजह से कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन रविवार अपराह्न तीन बजे तक स्थगित रहेगा जबकि चेरथलई के समीप पटरियों पर पेड़ों के गिरने से अलप्पुझा और एर्नाकुलम के बीच रेल यातायात बाधित है। स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

हवाईअड्डे की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यात्रियों को इससे संबंधित पूछताछ के लिए एक आपताकालीन नियंत्रण-कक्ष का नंबर उपलब्ध कराया गया है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि हवाई अड्डे का संचालन स्थगित रहने तक विमानों के उड़ानों के मार्गाें में बदलाव किया जाएगा।

इस बीच अज सुबह चेरथलई के समीप पटरियों पर पेड़ों के गिर जाने से अलप्पुझा और एर्नाकुलम के बीच रेल यातायात बाधित है। रेलवे की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इस घटना के बाद कई ट्रेनों को कोट्टायम मार्ग से चलाया गया है। एर्नादु एक्सप्रेस और जन शताब्दी एक्सप्रेस को कोट्टायम से होते हुए ले जाया गया है। विज्ञप्ति में बताया गया कि अलप्पुझा मार्ग से ट्रेन की सेवाएं अगले चार घंटों के लिए रेाक दी गई है।

बारिश के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान बंद

तिरुवनंतपुरम। केरल में जारी भारी बारिश को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों में शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर दी गई। सुबह में जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कॉलेज और मदरसा समेत सभी शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

विज्ञप्ति के मुताबिक पूर्व में घोषित विश्वविद्यालय और बोर्ड परीक्षाओं के लिए छुट्टी लागू नहीं होगी एवं ये परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। राज्य के कई निचले इलाके और सड़क मार्ग बाढ़ से प्रभावित हैं। कई स्थानों पर पेड़ों के गिरने से वाहनों का आवागमन भी बाधित है।