Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kevin Anderson to play in Tata Open Maharashtra Tournament - टाटा ओपन महाराष्ट्र में खेलेंगे केविन एंडरसन - Sabguru News
होम Maharashtra टाटा ओपन महाराष्ट्र में खेलेंगे केविन एंडरसन

टाटा ओपन महाराष्ट्र में खेलेंगे केविन एंडरसन

0
टाटा ओपन महाराष्ट्र में खेलेंगे केविन एंडरसन
Kevin Anderson to play in Tata Open Maharashtra Tournament
Kevin Anderson to play in Tata Open Maharashtra Tournament
Kevin Anderson to play in Tata Open Maharashtra Tournament

पुणे । विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी और उपविजेता दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने अगले वर्ष होने वाले टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में हिस्सा लेने की पुष्टि की है।

वर्ष 2018 के उपविजेता एंडरसन अगले वर्ष एटीपी 250 टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में संभवत: ड्रॉ में शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगे। एंडरसन दो दशकों में पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने हाल ही में सत्र के आखिरी एटीपी टूर फाइनल्स के लिये क्वालीफाई किया है। उन्होंने रविवार को ही केई निशिकोरी को हराकर विएना ओपन खिताब जीता था।

32 साल के एंडरसन ने पांचवें एटीपी खिताब के साथ ही रैंकिंग में छठा स्थान हासिल किया है और वह सत्र के आखिरी एटीपी टूर फाइनल्स में राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच, जुआन मार्टिन डेल पोत्रो, रोजर फेडरर और एलेक्सांद्र ज्वेरेव के साथ खेलने उतरेंगे।

म्हालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के निदेशक प्रशांत सुतार ने कहा,“ मैंने विंबलडन के दौरान एंडरसन से बात की थी और उनसे पुणे में टाटा ओपन में खेलने का आग्रह किया था। हमें खुशी है कि उन्होंने इसके लिये अपनी पुष्टि की है और वह टूर्नामेंट में हमारे स्टार खिलाड़ियों में होंगे।”
इस वर्ष हुये टाटा ओपन के संस्करण में एंडरसन उपविजेता रहे थे और उनके साथ मारिन सिलिच और साइमन जाइल्स अन्य स्टार खिलाड़ी थे।