Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य लागत का डेढ गुना करने को मंजूरी
होम Delhi खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य लागत का डेढ गुना करने को मंजूरी

खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य लागत का डेढ गुना करने को मंजूरी

0
खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य लागत का डेढ गुना करने को मंजूरी
खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य लागत का डेढ गुना करने को मंजूरी
खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य लागत का डेढ गुना करने को मंजूरी
खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य लागत का डेढ गुना करने को मंजूरी

नयी दिल्ली । सरकार ने खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागत का डेढ गुना करने के अपने वादे को आज पूरा करते हुए धान का एमएसपी 1750 रुपये प्रति क्विंटल ,बाजरे का 1950 , मक्का का 1700 और कपास का एमएसपी 5150 रुपये कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की यहां हुयी बैठक में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करने के कृषि मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।

सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1750 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है जबकि तिल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6249 रुपये , उड़द का 5600 रुपये , सोंयाबीन का 3399 रुपये प्रति क्विंटल और कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5150 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।

ज्वार का एमएसपी 2430 रुपये ,मूंग का 6975 , अरहर 5675 , रागी 2897 , मूंगफली छिलका का 4890 , सूरजमुखी का 5388 आैर रामतिल का 5877 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।