अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भड़काऊ वीडियो वायरल करने के आरोपी सलमान चिश्ती को न्यायालय ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
अजमेर दरगाह थाना पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी सलमान को न्यायालय में पेश करना चाहा लेकिन न्यायालय परिसर में वकीलों के एकत्रित होने और नारेबाजी के चलते आरोपी सलमान को न्यायाधीश के घर पर पेश किया गया जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर सौंपे जाने के आदेश हुए। अब पुलिस दो दिन और आरोपी से संबंधित मामले में पूछताछ कर पुनः कोर्ट में पेश करेगी।
उल्लेखनीय है कि सलमान चिश्ती को बीती मध्यरात्रि दरगाह थाना पुलिस ने उसके निवास खादिम मोहल्ले से गिरफ्तार किया था। आरोपी ने वायरल वीडियो में भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा का सिर काटकर लाने वाले को अपना घर गिफ्ट करने की बात कही थी।
अजमेर में विवादित वीडियो अपलोड करने वाला खादिम सलमान चिश्ती अरेस्ट