ढाका। आगामी चुनावों में टिकट न मिलने से नाराज बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष खालिदा जिया के गुलशन कार्यालय में तोडफोड़ की और धरना दिया।
बीएनपी के अंतरराष्ट्रीय मामलों के सचिव एएनएम एहसानुल हक मिलन, तैमूर आलम खानदाकेर, और सिलमुज्जामन सेलिम के सैंकड़ों पार्टी समर्थकों ने शनिवार की शाम देश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के कार्यालय के सामने प्रर्दशन किया और धरना दिया।
समर्थकों ने पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर के खिलाफ नारे लगाए। समर्थकों को आरोप था कि उनके नेताओं को टिकट नहीं मिला। प्रदर्शनकारी समर्थकों ने पार्टी से टिकट के मुद्दे पर पुनर्विचार करने और उनके नेताओं को टिकट देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आक्रोश में आकर कार्यालय के दो गेटों को भी तोड़ने का प्रयास किया।
प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय पर पत्थर फेंके और खिड़कियों के शीशों को नुकसान पहुंचाया। बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य खानदाकेर मुशर्रफ हुसैन, नजरुल इस्लाम खान और कई पार्टी नेता प्रदर्शन के दौरान वहां मौजूद थे।