टोंक । भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किये गये खलील अहमद को क्रिकेट के जुनून में कई बार पिता से पिटाई खानी पड़ी। टोंक में जन्में खलील के पिता खुर्शीद अहमद सरकारी कंपाउडर है और वह उसे डाक्टर बनाना चाहते थे।
खलील का पढ़ाई में कभी मन नहीं लगा तथा वह स्कूल छोड़कर खेल के मैदान में पहुंच जाता था जिसकी वजह से उसे कई बार पिता की डांट और पिटाई खानी पड़ी।
भारतीय टीम में शामिल होने की खबर मिलते ही खलील ने सबसे पहले खुदा का शुक्रिया अदा किया तथा मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ी। उसके घर पर भी खेल प्रेमियों का जमावड़ा हो गया तथा मिठाइयां बांटी गई। खलील ने बताया कि पूर्व क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ ने उसका मार्गदर्शन किया जिसकी वजह से आज वह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बन सका।
इससे पहले वह अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप तथा आईपीएल मैच खेल चुका है। उसके कोच इम्तीयाज अली ने उसे तराशा तथा टोंक के मैदान पर ही उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने लायक बनाया।