Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Khalil Ahmed reprimanded ICC on objectionable response - खलील अहमद को आपत्तिजनक प्रतिक्रिया पर आईसीसी से लगी फटकार - Sabguru News
होम Sports Cricket खलील अहमद को आपत्तिजनक प्रतिक्रिया पर आईसीसी से लगी फटकार

खलील अहमद को आपत्तिजनक प्रतिक्रिया पर आईसीसी से लगी फटकार

0
खलील अहमद को आपत्तिजनक प्रतिक्रिया पर आईसीसी से लगी फटकार
Khalil Ahmed reprimanded ICC on objectionable response
Khalil Ahmed reprimanded ICC on objectionable response
Khalil Ahmed reprimanded ICC on objectionable response

नयी दिल्ली । भारतीय बायें हाथ के गेंदबाज़ खलील अहमद को मुंबई में खेले गये चौथे वनडे में वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी मार्लाेन सैम्युअल्स को आउट करने के बाद आपत्तिजनक प्रतिक्रिया देने के लिये आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) से फटकार लगायी गयी है और एक डीमेरिट अंक भी दिया गया है।

खलील ने वेस्टइंडीज़ की पारी के 14वें ओवर में सैम्युअल्स को आउट किया था और जब विंडीज़ खिलाड़ी वापिस लौट रहे थे तो कई बार उनपर चिल्लाया था। इस मैच में खलील ने तीन विकेट निकाले थे और भारत ने 224 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। भारत पांच मैचों की सीरीज़ में अब 2-1 से आगे है।

भारतीय खिलाड़ी को उनके इस व्यवहार के लिये आईसीसी की आचार संहिता नियमों के तहत लेवन 1 अपराध का दोषी पाया गया है जिसमें उन्होंने नियम 2.5 का उल्लंघन किया है। यह नियम आपत्तिजनक भाषा, व्यवहार या गलत इशारे, आक्रामक प्रतिक्रिया से जुड़ा है।

खलील ने मैच रेफरी क्रिस ब्राॅड द्वारा लगाये गये इस अपराध को स्वीकार कर लिया है जिससे उनके खिलाफ आधिकारिक कार्रवाई नहीं की जाएगी। मैदानी अंपायर इयान गोल्ड और अनिल चौधरी तथा थर्ड अंपायर पॉल विल्सन एवं चौथे अंपायर सी शम्सुद्दीन ने खलील को आरोपित किया था जिसके बाद ब्राॅड ने भारतीय क्रिकेटर को यह सजा सुनाई।