अजमेर। क्या अजमेर में महिला कांस्टेबल नहीं है? क्या कानून इस बात की इजाजत देता है कि महिला को काबू करने के लिए पुरुष कांस्टेबल का उपयोग किया जाए? यह सवाल तब उठ खडा हुआ जब शनिवार को सडक पर उत्पात मचा रही एक खानाबदोश महिला को पुरुष कांस्टेबलों ने घसीटकर हटाया।
हुआ यूं था कि शनिवार को ख्वाजा साहब की दरगाह की तरफ जाने वाले मार्ग पर दिल्ली गेट चौकी के समीप एक खानाबदोश महिला बीच सड़क पर लेट गई और जमकर उत्पात मचाया। इस मार्ग से कई वीआईपी, नेता सहित आला अधिकारी और देश विदेश से आने वाले जायरीन का आना जाना लगा रहता हैं।
खानाबदोश महिला ने बाजार से गुजरने वाले जायरीन समेत सभी राहगीरों को खूब परेशान किया। सूचना पाकर पहुंचे पुलिसवालों ने उसे काबू करने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद उसे पुरुष पुलिसकर्मियों ने घसीटकर उसे सडक से हटाया। इस दौरान मौजूद लोग घटना का वीडियो बनाते रहे। एक महिला को इस तरह पुरुष कांस्टेबलों द्वारा काबू किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।