ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने 3000 करोड़ की पूर्वाेत्तर औद्योगिक विकास योजना (एनईआईडीएस), 2017 को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आज आभार व्यक्त किया।
श्री खांडू ने 2020 तक चलने वाली इस योजना को दूरदृष्टा बताते हुए कहा कि इससे पूर्वाेत्तर में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा और आय व रोजगारों में वृद्धि होगी। उन्होंने मोदी की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना क्षेत्रीय विकास असमानताओं को भी दूर करने में मददगार साबित होगी।
एक अाधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में स्थापित किए जाने वाली औद्योगिक इकाइयों को सरकार की ओर से करों तथा कई अन्य प्रकार की छूट मिलेगी। प्रत्येक इकाई को 200 करोड़ तक का लाभ मिल पाएगा। इसके तहत सूक्ष्म, छोटे और मध्यम दर्जे की औद्योगिक इकाइयों काे प्रोत्साहित करने के साथ-साथ पूर्वाेत्तर में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगें।