खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली पुलिस थाने परिसर में एक प्रेमी युगल काफी जद्दोजहद के उपरांत पुलिस की उपस्थिति में विवाह बंधन में बंध गया।
खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने ने बताया कि रवीना पाटीदार और विकास पाटीदार ने कल रात्रि पुलिस बल की उपस्थिति में कोतवाली थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में विभिन्न रीति-रिवाजों के साथ विवाह कर लिया।
उन्होंने बताया कि पेशे से आर्किटेक्ट विकास, रवीना की मौसी के घर किराएदार रहने के दौरान उससे संपर्क में आ गए थे और दोनों में प्यार पनप गया था। शादी को लेकर विकास के परिवार वाले रजामंद नहीं थे इसलिए विकास आनाकानी कर रहा था।
रवीना ने उसे स्पष्ट कर दिया कि यदि वह उससे शादी नहीं करेगा तो वह कोतवाली पुलिस में शिकायत कर प्रकरण दर्ज करवा देगी। शिकायत के उपरांत 2 दिनों तक दोनों परिवारों के मध्य विधिवत परामर्श कराया गया। रवीना का कहना था कि पुलिस के परामर्श के उपरांत विकास विवाह के लिए तैयार तो हो जाता है किंतु परिसर से बाहर निकलते ही परिवार वालों के दबाव में मना कर देता है।
अंततः पंडित को बुलवाकर दोनों की रजामंदी से कोतवाली परिसर स्थित शिव मंदिर में अग्नि के सात फेरे के साथ विवाह संपन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न पुलिसवाले घराती और बाराती बने। विवाह के उपरांत विकास तथा रवीना ने इसे सुखद अंत बताया।