इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मंगलवार को नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए सभी दलों से आह्वान किया है कि वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय वायु सेना की कार्रवाई के मद्देनजर एकजुट होकर एक मंच बनायें।
आसिफ ने कहा, “देश और इसकी संप्रभुता तथा अखंडता को खतरा है, उन्होंने संसद की संयुक्त बैठक बुलाने की मांग की। यह समय की मांग है कि हमें सेना के साथ एकजुटता दिखानी चाहिए।”
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेताओं ने कहा, “यह समय राजनीतिक लाभ लेने का नहीं है और उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से कुछ समय के लिए आपसी मतभेद को भुलाने की अपील की।” उन्होंने कहा, “अर्थव्यवस्था या वर्तमान सरकार को लेकर हमारी आपसी मतभेदों के बावजूद यह ऐसा क्षेत्र है जहां सभी पाकिस्तानियों को एकजुट होना चाहिए।”