अजमेर। देशव्यापी लॉकडाउन के बीच बुधवार को राजस्थान में अजमेर जिले के सरवाड़ कस्बे स्थित ख्वाजा फखरुद्दीन हसन चिश्ती सरवाड़ी की दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडे की धार्मिक रस्म पूरी की गई।
सरवाड़ दरगाह शरीफ में तालाबंदी के बावजूद सालाना उर्स को देखते हुए इस्लामिक 29 तारीख को बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ा दिया गया। प्रशासनिक अनुमति से हाजी अजगर अली एवं दरगाह कार्मिक ने झंडा चढ़ाने की धार्मिक रस्म पूरी की। हालांकि लॉकडाउन के चलते वहां कोई भी उपस्थित नहीं रहा।
शाम को अस्र की नमाज के बाद यह रस्म निभाई गई जिसके साथ ही उर्स प्रारंभ हो गया लेकिन देश व दरगाह में तालाबंदी के चलते उर्स की संपूर्ण रस्में केवल दरगाह से जुड़े खादिम ही पूरी करेंगे।
छह दिन तक चलने वाला यह उर्स छोटे कुल के साथ 30 अथवा 31 मार्च को तथा बड़े कुल के साथ तीन अप्रैल को धार्मिक रस्मों के साथ संपन्न हो जाएगा। इस दौरान दरगाह में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।