अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की महाना छठी मनाई गई। इस मौके पर अकीदतमंदों से ख्वाजा साहब की दरगाह परिसर भरा रहा।
मुख्य कार्यक्रम अंजुमन की ओर से छठी के मौके पर दरगाह परिसर स्थित आहता-ए-नूर में हुआ जहां छठी की फातहा पढ़ी गई। उसके बाद ख्वाजा गरीब नवाज की शान में नाथ व मनकबत पेश किया गया। उसके बाद ख्वाजा साहब की जीवनी एवं शिक्षाओं का बखान किया गया।
इसके बाद सामूहिक रूप से मुल्क की खुशहाली, अमन चैन एवं भाईचारे तथा कौमी एकता के लिए दुआ की गई। छठी के मौके पर दूरदराज से आए जायरीनों के कारण दरगाह परिसर, दरगाह बाजार, धानमंडी, दिल्ली गेट, गंज तथा महावीर सर्किल के क्षेत्र में मेले जैसा माहौल नजर आया। छठी में शिरकत के बाद जायरीनों का लौटना शुरू हो गया।