मेरठ । दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी ऑटो निर्माता कंपनी किआ मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में हाइब्रिड कार उतारेगा। किआ मोटर्स के क्षेत्रीय प्रबंधक नितिन मंडेलिया ने बुधवार को यहां पत्रकारों को बताया कि उनकी कंपनी हर छह महीने में भारत में एक नयी कार लांच करेगी। इसके साथ ही बिजली से चलने वाली हाइब्रिड कार भी जल्द बाजार में उतारी जायेगी जिसके लिये कंपनी ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गये हैं।
उन्होने आज यहां दो विश्वस्तरीय कारों का एक डिजाईन टूर में प्रदर्शन किया। उन्होने बताया कि ऑटो एक्स्पो 2018 में सबसे ज्यादा पसंद की गई, एसपी2 आइ कार कंपनी के अनंतपुर संयंत्र में निर्मित की जा रही है जो 2019 की दूसरी छमाही में बाजार में उतारी जायेगी। यह कार ‘मेक इन इंडिया’ सिगमेंट में पूरी तरह फिट बैठती है और इसमें वह हर खूबी है, जो भारतीय ग्राहक चाहते हैं। इसमें स्पोर्टी एवं स्टाईलिश डिजाईन के साथ अत्याधुनिक टैक्नाेलाजी से युक्त है।
मंडेलिया ने बताया कि अनंतपुर स्थित इंटीग्रेटेड आटोमोटिव प्रोडक्शन कंपनी में लेटेस्ट प्रोडक्शन तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। करीब 536 एकड़ के विशाल संयंत्र में प्रतिवर्ष 300,000 से अधिक वाहन बनाने की क्षमता है। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र में 3000 से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां एवं 7000 से अधिक अप्रत्यक्ष नौकरियां प्रदान करेगा। इसमें किआ ने लगभग दो बिलियन अमेरिकी डालर का निवेश किया है।