नई दिल्ली। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने चीन की स्पोर्ट्स वीयर बनाने वाली कंपनी ली-निंग के साथ चार वर्षाें के लिए 35 करोड़ रूपए का करार किया है।
श्रीकांत के करार में प्रायोजन और उपकरणों की आपूर्ति शामिल है। पूर्व नंबर एक पुरूष बैडमिंटन खिलाड़ी एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने करियर में छह सुपर सीरीज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट जीते हैं।
भारतीय शटलर ने इस करार पर खुशी जताते हुए कहा कि मैं भारत और दुनियाभर में ली-निंग का चेहरा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे इस कंपनी के उत्पाद बहुत पसंद है और मैं अपने और देश के लिए नए गौरव हासिल करने के लिए उत्साहित हूं।
ली-निंग कंपनी चीन, इंडोनेशिया, सिंगापुर और आस्ट्रेलिया की बैडमिंटन टीमों की प्रायोजक है जबकि वह जकार्ता में हुए 2018 एशियाई खेलों के लिये भारतीय दल की भी आधिकारिक प्रायोजक थी। यह कंपनी वर्तमान में 2020 ओलंपिक तक के लिए भारतीय दल की भी आधिकारिक प्रायोजक है।