Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र को अगवा करने का प्रयास - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र को अगवा करने का प्रयास

अजमेर में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र को अगवा करने का प्रयास

0
अजमेर में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र को अगवा करने का प्रयास

अजमेर। अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र के अपहरण के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छह घंटे में ही दोनों अपर्हताओं को गिरफ्तार कर लिया।

प्रशिक्षु भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा के महेन्द्रगढ के रहने वाला अपर्हत छात्र रक्षित पिछले एक माह से अजमेर में बालूपुरा रोड खनिज नगर में किराए के मकान में रह रहा था। उन्होंने बताया कि रक्षित का महेन्द्रगढ की ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जो लड़की के परिवार वालों को गवारा नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि इसी से आक्रोशित महेन्द्रगढ के रहने वाले लड़की के भाई सुनिल एवं उसके भाई ने रक्षित की पिटाई करके उसे अगवा करने का प्रयास किया। रक्षित के प्रचानपत्र के जरिए पुलिस ने अपर्हताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुखबिर के जरिए उन तक पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

अग्रवाल ने बताया कि रक्षित की पिटाई होने के बाद उसके मूंह से खून आदि तो निकला है लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस दोनों पक्षों से अब पूछताछ में जुटी है।