Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हनुमानगढ़ से अपहृत बालिका अजमेर से दस्तयाब, तीन आरोपी अरेस्ट - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer हनुमानगढ़ से अपहृत बालिका अजमेर से दस्तयाब, तीन आरोपी अरेस्ट

हनुमानगढ़ से अपहृत बालिका अजमेर से दस्तयाब, तीन आरोपी अरेस्ट

0
हनुमानगढ़ से अपहृत बालिका अजमेर से दस्तयाब, तीन आरोपी अरेस्ट

हनुमानगढ़/अजमेर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के डबली राठान कस्बे से अपहृत बालिका को बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि गत पांच मई की दोपहर करीब 2 बजे डबली राठान कस्बे से एक नाबालिग बालिका को आरोपी सलमान उर्फ मानी अगवा कर डिजायर कार से ले गया, जिसका थाना सदर हनुमानगढ में मुकदमा दर्ज कर तलाश आरंभ की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बोस के निर्देशन में 12 टीमों का गठन कर अलग-अलग क्षेत्रों में टीमों को रवाना किया गया। तलाश के दौरान शनिवार को 4 बजे अजमेर में ऑटोचालक जाकिर हुसैन निवासी लोहाखान द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी सलमान उर्फ मानी को पकड़ अपहृत बालिका को दस्तयाब किया। बच्ची की दस्तयाबी में ऑटो चालक जाकिर हुसैन के महत्वपूर्ण योगदान के लिए एसपी चुनाराम जाट द्वारा सम्मानित किया गया।

एसएचओ सदर लखवीर सिंह द्वारा अपहृत बालिका को अनुसंधान के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां से बालिका परिजनों के सुपुर्द की गई। मामले में मुख्य मुलजिम सलमान उर्फ मानू (23) को आईपीसी की सम्बंधित धाराओं, पोक्सो एक्ट एवं जेजे एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इस मामले में मुलजिम सलमान उर्फ मानी की तलाशी में मिले नगद 1,29,370 हजार रूपए, दो मोबाईल, आईडी, पहनने के कपडे तथा बीकानेर से अजमेर जाने के लिए स्लीपर बस का टिकट जब्त किए गए। इसके अलावा मुलजिम सलमान उर्फ मानी के सहयोगी मोहम्मद रफी (27) तथा अमन खान (21) निवासी वार्ड नम्बर 19 डबली बास मौलवी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को आज न्यायालय ने पेशकर रिमांड पर लिया।