Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Kidney stone problem Solution in hindi - क्या आप को भी है पथरी, पथरी की समस्या से छुटकारा पाने के उपाय - Sabguru News
होम Health Beauty And Health Tips क्या आप को भी है पथरी, पथरी की समस्या से छुटकारा पाने के उपाय

क्या आप को भी है पथरी, पथरी की समस्या से छुटकारा पाने के उपाय

0
क्या आप को भी है पथरी, पथरी की समस्या से छुटकारा पाने के उपाय
Kidney stone problem Solution in hindi
Kidney stone problem Solution in hindi
Kidney stone problem Solution in hindi

आजकल अघिकतर लोग किडनी स्टोन की समस्या से घिरे रहते हैं गलत खाने पिने  गलत लाइफ़स्टाइल के कारण पथरी की समस्या जन्म ले लेती है जब नमक  अन्य खनिज पदार्थ एक दूसरे के संपर्क होने से पथरी की समस्या हो जाती है अघिकतर लोग पथरी की समस्या से मुपत होने के लिए ऑपरेशन कराते है जिससे उनको बहुत तकलीफ होती है। हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताते हैं इस उपाय का इस्तेमाल कर आप पथरी की समस्या से छुटकारा पा सकते है

  • करेले का इस्तमाल से भी पथरी की समस्या से छुटकारा पा सकते है करेले का स्वाद कड़वा होता है करेला पथरी की समस्या में रामबाण इलाज है करेले में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो किडनी में पथरी का निर्माण होने से रोकते है। और पथरी की समस्या को ख़त्म करने में असरदार होता है।
  • अंगूर में एल्ब्यूमिन  सोडियम क्लोराइड की मात्रा बुल्कुल ही काम होती है इसी ही कारण पथरी की बीमारी के इलाज में अंगूर बहुत फायदेमंद है अंगूर में पोटेशियम नमक  पानी अघिक मात्रा में होता है जो पथरी की समस्या को दूर करने में काफी फायदेमंद हैं
  • यदि पथरी की समस्या से मुफ्त होना है तो रोजाना केले का उपयोग करे केले में अत्यघिक मात्रा में विटामिन बी सिक्स मौजूद होता है जो ऑक्सलेट क्रिस्टल को बनने से रोकता है प्रतिदिन केले उपयोग करने से पथरी की समस्या ख़त्म हो जाती है
  • नींबू का रस  जैतून के ऑयल का मिलावट को सेवन करने से पथरी की समस्या में फायदा मिलता है पथरी की समस्या के लिए 60 मिलीलीटर नींबू के रस में बराबर मात्रा में जैतून का ऑयल को मिलाएं प्रतिदिन इसका सेवन करने से पथरी की समस्या समाप्त हो जाएगी