दुबई। वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत के खिलाफ फ्लोरिडा में खेले गए दूसरे ट्वंटी 20 मैच के दौरान आचार संहिता नियम उल्लंघन का दोषी करार दिया है और इसके लिए उनपर 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है और एक डीमेरिट अंक दिया गया है।
पोलार्ड को किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के निर्णय पर असहमति जताने या उसका पालन नहीं करने के लिए आईसीसी के अनुशासनात्मक नियम 2.4 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।
टी-20 मैच के दौरान पोलार्ड ने मैदान पर वैकल्पिक खिलाड़ी को बुलाया था जबकि अंपायर ने उन्हें बार बार हिदायत दी थी कि किसी वैकल्पिक खिलाड़ी को मैदान पर बुलाने के लिए पहले निवेदन करना पड़ता है, अंपायर ने इसके लिए उन्हें ओवर की समाप्ति तक इंतजार करने के लिए भी कहा था, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया।
पोलार्ड ने हालांकि अपने आरोप को मानने से इंकार कर दिया था, जिसके लिए आईसीसी के एलीट पैनल के मैच रेफरी जैफ क्रो के सामने उनकी आधिकारिक सुनवाई की गई थी। पैनल ने भी पोलार्ड को नियम उल्लंघन का दोषी करार दिया है जिसके बाद उनपर 20 फीसदी जुर्माने और एक डीमेरिट अंक की सज़ा तय हुई है।
मैदानी अंपायर नाइजल डुगिड और ग्रेगरी ब्रेथवेट, थर्ड अंपायर लेस्ली रीफर और चौथे आधिकारिक अंपायर पैट्रिक गस्टर्ड ने ये आरोप तय किए थे।