नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने लोगों को खतरनाक डांस स्टेप नहीं करने और सड़कों पर सावधानी बरतने के लिए आगाह किया है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह एक ट्वीट कर लोगों से कहा ‘डांस करने के लिए फ्लोर का इस्तेमाल कीजिए न कि रोड का। किकी चैलेंज मस्ती के लायक नहीं है। मेरे हिसाब से दिल्ली की सड़कें सभी के लिए सुरक्षित हों।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और मुंबई के बाद इस अभियान में दिल्ली पुलिस भी शामिल हो गई है। इस अभियान के तहत लोगों को खतरनाक डांस स्टेप नहीं करने और सड़कों पर सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि कैनेडियन रैपर ड्रेक के गाने ‘किकी डू यू लव मी’ गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस गाने पर डांस करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। इसमें चलती गाड़ी से उतरकर लोग डांस करते हैं और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।