सबगुरु न्यूज। आठ पुलिसकर्मियों का हत्यारा विकास दुबे कब तक पुलिस को चकमा देता रहेगा। विकास को एनकाउंटर करने के लिए इस समय मुख्यमंत्री योगी और प्रदेश की पुलिस के सिर पर खून सवार है। एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा ‘जब तक हम विकास दुबे और उसके गुर्गों को गिरफ्तार नहीं कर लेते तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे। विकास दुबे को पकड़ने के लिए पुलिस की 100 टीमें लगाई गई हैं। सभी बॉर्डर पर नजर रखी जाए। इसके साथ ही यूपी, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा में अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में पुलिस विकास और उसके गुर्गों की तलाश कर रही है। आपको बता दें कि कानपुर में 2 जुलाई की देर रात गैंगस्टर विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायर झोंक दिया था। इस घटना में सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस घटना को छह दिन बीत गए, लेकिन विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त से अब तक दूर है । योगी सरकार ने विकास दुबे के ऊपर 5 लाख का इनाम भी घोषित कर दिया है।
विकास दुबे की गिरफ्तारी पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है । 40 थानों की फोर्स, एक हजार से अधिक दरोगा, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम उसकी चप्पे-चप्पे पर तलाश कर रही है। आज सुबह उत्तर प्रदेश के हमीरपुर पुलिस ने विकास दुबे का दांया हाथ अमर दुबे को एनकाउंटर में मार गिराया है। जल्द ही पुलिस इस शातिर अपराधी को एनकाउंटर में ढेर कर देगी।
पूरे प्रदेश के हर जिलों के अपराधियों की कुंडली खंगालने में खुद जुटे सीएम योगी
कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों के शहीद होने और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी के कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर किए गए हमले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इतने अधिक गुस्साए हुए हैं कि उन्होंने राज्य के सभी जिलों के अपराधियों की कुंडली स्वयं खंगालने शुरू कर दी है। यही नहीं योगी ने पुलिस अधिकारियों को माफिया और आपराधिक गिरोह पर टूट पड़ो की नीति के तहत कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने एक बार फिर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से साफ कहा कि अपराधियों को वहीं पहुंचाइए, जहां उनकी जगह है। उन्होंने माफिया को नए सिरे से सूचीबद्ध कर अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं।
योगी के आदेश के बाद प्रदेश की पुलिस अपराधियों के पीछे बंदूक लेकर पड़ी हुई है
मुख्यमंत्री योगी सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं। वर्ष 2017 में जब उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव हुए थे तब भाजपा के चुनावी एजेंडे में भी प्रदेश की कानून व्यवस्था सबसे ऊपर थी। अब प्रदेश की योगी सरकार टॉप अपराधियों को किसी भी सूरत में छोड़ने वाली नहीं है। मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद पूरे प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस हाथों में बंदूक लिए अपराधियों के एनकाउंटर या उन्हें पकड़ने के लिए दिन-रात दौड़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी तक विकास दुबे की गिरफ्तारी न हो पाने को लेकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के अलावा अन्य वरिष्ठ पुलिस और गृह विभाग के अधिकारियों से काफी नाराज भी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ अब खुद विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए हो रही हर रेड की अपडेट ले रहे हैं।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार