स्पोर्ट्स डेस्क संन्यास के बाद कई खिलाड़ी मैदान पर वापसी कर लेते है। इस दौरान उन्हें चाहे इतनी भी चुनौतियों का सामना करना पड़े। ऐसा ही कुछ पूर्व वर्ल्ड नंबर वन बेल्जियम की महिला टेनिस खिलाड़ी किम क्लिस्टर्स करने जा रही है। 36 साल की उम्र में क्लिस्टर्स एक बार फिर वापसी करने जा रही है। एक तरह जहां इस उम्र खिलाड़ी संन्यास लेने की सोचते वहीं क्लिस्टर्स वापसी कर रही है।
किम क्लिस्टर्स साल 2020 में होने वाले डब्ल्यूटीए से टेनिस में वापसी करेंगी। क्लिस्टर्स चार बार की सिंगल्स ग्रैंड स्लैम विजेता हैं। उनका कहा है कि वह इसे एक चुनौती के रूप में लेना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा कुछ नहीं सोचती मैं कुछ साबित करना चाहती हूं, मुझे लगता है कि यह मेरे लिए चुनौती की तरह है।’
"I don't feel like I need to prove anything, but I want to challenge myself and I want to be strong again.
"This is my marathon."
Kim Clijsters discusses her return to the @WTA tour and what she’s expecting on the WTA Insider Podcast.
Listen/Read: https://t.co/rEwvciX63i pic.twitter.com/dwuneRw3Bc
— WTA Insider (@WTA_insider) September 12, 2019
आपको जानकारी में बता दें, किम ने साल 2007 में संन्यास ले लिया था, जब वह पहले बच्चे को जन्म देने वाली थीं। इसके बाद उन्होंने दो साल बाद 2009 में वापसी की और अमेरिकी ओपन (2009, 2010) तथा ऑस्ट्रेलियन ओपन (2011) पर कब्जा किया था। लेकिन चोट के चलते उन्होंने साल 2012 में फिर से संन्यास ले लिया था।