सोल । उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने पहली बार कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु निरस्त्रीकरण की समय सीमा निर्धारित की है। किम चाहते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान यह प्रक्रिया पूरी हो जाए। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुंग यूई-योंग ने श्री किम से मिलने के एक दिन बाद कहा श्री किम इस महीने 18 से 20 के बीच श्री मून के साथ तीसरे सम्मेलन में हिस्सा लेने पर सहमत हो गये हैं। सम्मेलन में परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर व्यावहारिक कदमों पर चर्चा करेंगे।
इस सम्मेलन से उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर चर्चा को गति मिल सकती है। ट्रम्प ने पिछले महीने परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में प्रगति में कमी का हवाला देते हुए विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का प्योंगयांग की यात्रा को रद्द कर दिया था।