सोल | दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने आज कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कोरियाई प्रायद्वीप को पूर्ण रूप से परमाणु हथियार मुक्त बनाने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाले प्रस्तावित शिखर सम्मेलन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की है।
मून ने सोल में एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। इससे पहले शनिवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच अचानक हुई मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई है कि ट्रंप और उन के बीच 12 जून को सिंगापुर में होने वाली प्रस्तावित शिखर वार्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप सफलतापूर्वक आयोजित हो।
वाशिंगटन में ट्रंप से मुलाकात करने के बाद गुरुवार सुबह सोल लौटे मून अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच प्रस्तावित शिखर सम्मेलन को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। मून ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति उत्तर कोरिया के साथ शत्रुतापूर्ण संबंधों को खत्म कर द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को शुरू करना चाहते हैं। गौरतलब है कि ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाली अपनी प्रस्तावित मुलाकात को रद्द करने की घोषणा की थी।